भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को छतरपुर जिले की चंदला और पन्ना जिले की पन्ना विधानसभा में आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलन को संबोधित कर ‘गांव-बस्ती चलो अभियान’ के तहत पन्ना में लाभार्थियों से संपर्क कर चौपाल चर्चा एवं सामाजिक नेताओं से संपर्क किया
बूथ का कार्यकर्ता पार्टी का ब्रांड एंबेसेडर
जनहित की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं कार्यकर्ता
छतरपुर/पन्ना
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को छतरपुर जिले के चंदला सर्किट हाउस एवं पन्ना जिले की पन्ना विधानसभा के टाउन हॉल में सक्रिय सदस्य सम्मेलन को संबोधित कर ‘गांव-बस्ती चलो अभियान’ के तहत पन्ना में लाभार्थियों से संपर्क कर चौपाल चर्चा की एवं सामाजिक नेताओं से संपर्क किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने चंदला एवं पन्ना विधानसभा में सक्रिय सदस्य सम्मेलनों को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ के कार्यकर्ता ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्हीं के परिश्रम से हमने सदस्यता अभियान में आशा से अधिक सदस्य बनाए। हमने हर बूथ पर 200 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम से 250-300 सदस्य बनाए। इन्हीं कार्यकर्ताओं के दम पर मध्यप्रदेश में हमारी प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है। निस्वार्थ भाव से काम करने वाले इन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। यही कार्यकर्ता भाजपा के ब्रांड एंबेसेडर हैं, पार्टी के चेहरे हैं। यही कार्यकर्ता जनता के बीच भाजपा की छवि बनाते हैं और जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है।
डॉ. मुखर्जी के बलिदान से खड़ी हुई भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुई। देश की आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने संविधान में जम्मू-कश्मीर के लिए धारा 370 का प्रावधान कर दिया। इसके अनुसार वहां का संविधान अलग, प्रधानमंत्री अलग और झंडा भी अलग हो गया। जम्मू-कश्मीर में किसी सफाईकर्मी का बच्चा योग्य होने के बावजूद सफाइकर्मी ही बने रहने के लिए अभिशप्त था। नेहरू मंत्रिमंडल में उस समय उद्योग मंत्री रहे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान नहीं चलेंगे। उन्होंने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया और 1951 में पं. दीनदयाल उपाध्याय के साथ जनसंघ की स्थापना की। उन्होंने इस व्यवस्था के विरोध में आंदोलन किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें जेल में डाल दिया गया और जेल में ही उनकी हत्या कर दी गई। श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डॉ. मुखर्जी के बलिदान के आधार पर खड़ी हुई है।
अंत्योदय के विचार को लेकर गरीब कल्याण कर रही है भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि जनसंघ के संस्थापकों में से एक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने हमें एकात्म मानववाद और अंत्योदय का विचार दिया, जिसके रास्ते पर भाजपा आगे बढ़ रही है और भाजपा की सरकारों की अधिकांश योजनाएं अंत्योदय के उद्देश्य से ही लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जब पं. दीनदयाल उपाध्याय के गांव नगला चंद्रभान पहुंचे, तो एक प्रदर्शनी में उन्होंने पं. उपाध्याय की झोपड़ी का चित्र देखा, जिसमें उन्होंने अपना जीवन गुजारा। उसे देखकर प्रधानमंत्री श्री मोदी की आंखें भर आईं। उन्होंने संकल्प लिया कि आज से देश में कोई गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई।
कांग्रेस शासनकाल में बिचौलिए खा जाते थे गरीबों का पैसा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि गरीब मां के बेटे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को धुआं उगलते चूल्हे पर खाना बनाते देखा था। माता-बहनों को इस तकलीफ से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने उज्जवला योजना शुरू की, जिसके अंतर्गत गरीबों को 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। कोई गरीब पैसे के अभाव में इलाज से वंचित न रहे, इसके लिए उन्होंने आयुष्मान भारत योजना शुरू की। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में देश भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा था। कांग्रेस के ही एक प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि हम दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं, लेकिन हितग्राही तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं, 85 पैसे दलाल और बिचौलिए खा जाते हैं। इस भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पद संभालते ही करीब 55 करोड़ जनधन खाते खोले। सारी योजनाओं का पैसा इन्हीं खातों में आता है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं, तो पूरा एक रुपया खाते में पहुंचता है और दलाल-बिचौलिए मुंह देखते रह जाते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकारों की सभी जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारना है और घर-घर जाकर हर पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ दिलाना है।
घर-घर जाकर लाभार्थियों के साथ सामाजिक नेताओं से किया संपर्क
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने गांव/बस्ती चलो अभियान के तहत पन्ना विधानसभा के वार्ड क्र. 24, 25 एवं 26 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से घर-घर जाकर संपर्क किया। बस्ती के निवासियों के साथ चौपाल पर चर्चा की और सामाजिक नेताओं से संपर्क किया।चंदला में आयोजित सम्मेलन को प्रदेश शासन के मंत्री श्री दिलीप अहिरवार एवं जिला अध्यक्ष श्री चंद्रभान सिंह गौतम ने भी संबोधित किया। इस दौरान विधायक श्री अरविन्द पटेरिया, श्री सुरेंद्र चौरसिया, श्री पंकज पांडे, श्री अरविंद त्रिपाठी, श्री अरविंद बुंदेला, श्रीमती शोभा खटीक, श्री करुणेन्द्र प्रताप सिंह, श्री गौरव दीक्षित, श्री लखन अवस्थी, श्री नाथूराम पटेल, श्री चतुर सिंह, श्री दिलीप पाल, श्री मनोज दीक्षित एवं श्री अनुपम निगम उपस्थित रहे। वहीं पन्ना में आयोजित सम्मेलन को पूर्व मंत्री व विधायक श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रभारी श्री उमेश शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डे, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव, श्री सदानंद गौतम, श्री रामअवतार पाठक, श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी, श्री रामबिहारी चौरसिया, श्री सुधीर अग्रवाल, श्रीमती उषा सोनी, श्री आशुतोष मेहदेले सहित जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।