अहमदाबाद
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 23वां मैच आज यानी 9 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 58 रनों से करारी शिकस्त दी.
मैच में टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन की 82 रनों की पारी के बदौलत 218 रनों का टारगेट राजस्थान के सामने रखा था. इसके जवाब में उतरी राजस्थान 19.2 ओवर में सिर्फ 159 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के साथ टॉप पर है. वहीं राजस्थान की टीम अब 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ सातवें नंबर पर है.
ऐसी रही राजस्थान की पारी
218 रनों के जवाब में उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल अरशद खान का शिकार बन गए. यशस्वी के बल्ले से केवल 6 रन ही निकले. इसके बाद नीतीश राणा भी एक रन बनाकर तीसरे ही ओवर में आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने मोर्चा संभाला.
ऐसी रही गुजरात की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने गुजरात के कप्तान गिल को बोल्ड कर दिया. उस वक्त गुजरात का स्कोर 14 रन ही था. लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन और जोश बटलर के बीच शानदार साझेदारी हुई. बटलर ने भी आतिशी बल्लेबाजी की. 10वें ओवर में बटलर का विकेट गिरा जब गुजरात का स्कोर 94 रन था. एक छोर पर साई सुदर्शन टिके रहे. साई सुदर्शन ने 82 रनों की आतिशी पारी खेली. शाहरुख खान ने भी 36 रन बनाए. इसके बाद राहुल तेवतिया ने एक छोटी नॉक खेली, जिसके दम पर गुजरात ने राजस्थान के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा.
बता दें कि गुजरात की जीत ने उन्हें प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया है. वहीं, दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. गुजरात इस समय 8 अंक के साथ नंबर वन पर पहुंच गई है. दूसरी ओर नंबर तीन पर इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है. पंजाब किंग्स चौथे नंबर पर है.
इसके अलावा लखनऊ पांचवें नंबर पर है. गुजरात की जीत ने दूसरी टीमों में अब खलबली मचा दी है. खासकर केकेआर जो इस समय छठे नंबर पर है. इसके अलावा राजस्थान को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान 4 अंक के साथ सातवें नंबर पर है. वहीं, मुंबई आठवें, चेन्नई नौंवे और हैदराबाद 10वें नंबर पर है. ऐसे में इन टीमों को अब अपने आने वाले मैचों में लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करना होगा.
आईपीएल प्लेऑफ रेस बनी रोमांचक
प्वाइंट्स टेबल में इस समय 4 ऐसी टीम है जिसके अंक 6-6 हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ की टीम है. इन टीमों ने अपने खेल से प्रभाव डाला है. दूसरी ओर गुजरात 8 अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है. इन टीमों ने टॉप 4 में अपना दबदबा कायम रखा है. वहीं, प्वाइंट्स टेबल में दो टीमें ऐसी है जो 4 अंक के साथ मौजूद है, वो टीमें केकेआर राजस्थान है. यानी इन टीमों के पास प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए काफी मौके हैं.
इन टीमों को लग सकता है झटका
लेकिन दूसरी ओर खासकर मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आगे के रास्ते काफी मुश्किल दिख रहे हैं. इन टीमों को अपने आने वाले मैचों में बेहतर खेल दिखाना होगा और नेट रन रेट पर भी फोकस करना होगा. यहां से अब रन रेट का भी खेल शुरू हो जाएगा. बता दें कि लीग स्टेज में सभी टीमों को 14-14 मैच खेलने हैं. ऐसे में यदि किसी भी टीम को प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखना है (IPL 2025 Playoff) तो कम से कम 9 में से 7 मैच हर हाल में जीतना होगा. जिस टीम के पास 18 से 20 अंक होंगे वह टीम सीधे प्ले ऑफ में पहुंच सकती है. वहीं, 16 अंक हासिल करने वाली टीमें भी प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रख सकती है. यानी यहां से अब प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है.
कप्तान संजू सैमसन को लगी लाखों की चपत
संजू सैमसन पर उनकी टीम द्वारा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ IPL 2025 के मैच नंबर 23 के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है. यह आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का दूसरा अपराध था. यह आर्टिकल न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों (Minimum over-rate offences) से संबंधित है, इसलिए सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
खास बात यह रही कि इससे संजू को तो नुकसान हुआ ही, वहीं इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाएगा.
आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यदि किसी टीम के कप्तान से पहला अपराध होता है तो उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. अगर किसी आईपीएल सीजन में दूसरी बार उस कप्तान से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. अगर कोई फिर भी कोई कप्तान इस तरह का अपराध रिपीट करता है तो उसके डिमेरिट अंक काटे जाएंगे.
साई सुदर्शन ने रचा इतिहास
फुल पैसा वसूल खिलाड़ी हैं सुदर्शन
गुजरात की टीम ने 8.50 करोड़ की कीमत में साई सुदर्शन को इस सीजन के लिए रिटेन किया था. हर मुकाबले में वो शानदार दिखे हैं. आईपीएल में उन्होंने ऐसा कीर्तिमान रचा है जो क्रिस गेल और मैथ्यू हेडन भी नहीं कर सके हैं. आईपीएल की शुरुआती 30 पारियों में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में साई दूसरे नंबर पर आते हैं. उनसे आगे केवल शॉन मार्श ही हैं.
पहली 30 आईपीएल पारियों के बाद सबसे ज़्यादा रन
1338- शॉन मार्श (औसत: 53.52)
1307 – साई सुदर्शन (औसत: 48.40)
1141 – क्रिस गेल (औसत: 43.88)
1096 – केन विलियमसन (औसत: 43.84)
1082 – मैथ्यू हेडन (औसत: 38.64)
अहमदाबाद में कमाल के आंकड़े
साई सुदर्शन ने घरेलू मैदान अहमदाबाद में 15 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 822 रन बनाए हैं. औसत 156 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक और एक शतक आया है.