केएल राहुल ने एक बार फिर क्लास दिखाई, जीत के बाद केएल राहुल ने क्यों किया ऐसा सेलिब्रेशन, खब्बू हो रहा वॉयरल

केएल-राहुल-ने-एक-बार-फिर-क्लास-दिखाई,-जीत-के-बाद-केएल-राहुल-ने-क्यों-किया-ऐसा-सेलिब्रेशन,-खब्बू-हो-रहा-वॉयरल

नई दिल्ली
केएल राहुल ने एक बार फिर क्लास दिखाई है। आईपीएल में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में केएल ने मैच जिताऊ पारी खेली। केएल राहुल ने मात्र 53 गेंदों पर 93 रन बनाए। इसकी बदौलत दिल्ली की टीम ने बड़ी आसानी से मैच जीत लिया। मैच विनिंग शॉट लगाने के बाद केएल राहुल ने ‘यह मेरी टेरिटरी’ वाला सेलिब्रेशन किया। राहुल का यह सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राहुल ने मैच के बाद कहा भी कि यह मेरा ग्राउंड है। यह मेरा घर है। यहां की कंडीशंस को मैं किसी और से ज्यादा अच्छे से जानता हूं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। लेकिन केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया।

कुछ ऐसा था सेलिब्रेशन
केएल राहुल ने मैच विजयी छक्का 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर लगाया। फाइन लेग के ऊपर से लगाए गए इस शानदार शॉट के बाद राहुल पिच पर थोड़ा सा आगे बढ़े। इसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से मैदान पर एक घेरा बनाया और फिर ठीक बीच में अपना बल्ला रख दिया। सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन को ‘दिस इज माई टेरिटरी’ नाम दिया गया है। बता दें कि यह मैच बेंगलुरु में खेला गया था जो केएल राहुल का होम ग्राउंड भी है। इस मैदान से राहुल की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं। ऐसे में उनके इस सेलिब्रेशन के मायने और भी बढ़ जाते हैं।

आथिया का क्या था रिएक्शन
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई। उन्होंने केएल राहुल की फोटो लगाते हुए लिखा, ‘यह लड़का, उफ्फ’। केएल राहुल बेंगलुरु के खिलाफ तीसरे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे। उस वक्त दिल्ली की टीम का स्कोर 10 रन पर दो विकेट था। इसके कुछ ही देर के बाद अभिषेक पोरेल भी आउट हो गए। इसके बाद दिल्ली का स्कोर पांच ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 30 रन हो गया। हालांकि केएल राहुल ने कप्तान अक्षर पटेल और फिर इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर अपनी टीम का बेड़ा पार लगाया।

क्या बोले केएल राहुल
मैच के बाद केएल राहुल ने कहाकि यह थोड़ा मुश्किल विकेट था। लेकिन विकेट के पीछे 20 ओवर बिताने के बाद मेरे लिए चीजें काफी आसान हो गई थीं। मुझे समझ में आ चुका था कि विकेट कैसा खेल रहा है। इसलिए मेरे लिए शॉट्स खेलना काफी आसान हो गया था। केएल ने कहाकि मैं अच्छी शुरुआत पाना चाहता था। अगर मुझे छक्का लगाना था तो मुझे पता था कि कहां से पिक करना है। विकेटकीपिंग से मुझे यह आइडिया हो चुका था कि अन्य बल्लेबाज किस तरह से शॉट्स लगा रहे हैं और कौन कहां आउट हुआ। साथ ही राहुल ने अपना कैच छूटने पर खुद को भाग्यशाली भी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *