लखनऊ
यूपी की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कई सालों से जमे अधिकारियों को अब नई जिम्मेदारी दी गई है. सोमवार देर रात 33 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. इस लिस्ट में कई बड़े और चर्चित नाम शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियाें में सूचना निदेशक शिशिर सिंह और वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा का ट्रांसफर है.
सूचना निदेशक से MSME में भेजे गए शिशिर सिंह
बीते कई सालों से यूपी सरकार के सूचना विभाग में निदेशक की भूमिका निभा रहे शिशिर सिंह को अब विशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) और सीईओ, खादी ग्राम उद्योग बोर्ड बनाया गया है. उनकी जगह भदोही के डीएम विशाल सिंह को नया सूचना निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि भदोही की कमान अब शैलेश कुमार को सौंपी गई है.
कौशल राज शर्मा अब मुख्यमंत्री कार्यालय में
भरोसेमंद अफसरों में शुमार माने जाने वाले वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है. उनकी जगह वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम को नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है, और सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया डीएम बनाया गया है.
किसे क्या नई जिम्मेदारी मिली
एल कोटेश्वर लू के पास से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपीएसआरटीसी का चार्ज वापस लिया गया, इसकी जिम्मेदारी अब अमित गुप्ता को दी गई है. उन्हें प्रमुख सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष बनाया गया है.
– प्रेरणा शर्मा – डायरेक्टर SUDA
– अभिषेक पांडे – डीएम हापुड़
– संजय कुमार मीणा – वीसी, मेरठ विकास प्राधिकरण
– शास्वत त्रिपुरारी को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर
– रविंद्र कुमार द्वितीय – डीएम आजमगढ़
– अविनाश सिंह – डीएम बरेली
– नवनीत सिंह चहल – विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार
– अनुपम शुक्ला – डीएम अंबेडकरनगर
– इंद्रजीत सिंह – विशेष सचिव ऊर्जा एवं डायरेक्टर UP NEDA
– गौरव कुमार – नगर आयुक्त लखनऊ
– हर्षिका सिंह – सीडीओ प्रयागराज
– आर्यका अखोरी – विशेष सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य
– अविनाश कुमार – डीएम गाजीपुर
– मृदुल चौधरी – डीएम झांसी
– गजल भारद्वाज – डीएम महोबा
– महेंद्र सिंह तंवर – डीएम कुशीनगर
– विशाल भारद्वाज – विशेष सचिव मुख्यमंत्री
– आलोक कुमार – डीएम संतकबीरनगर
– डॉ. उज्जवल कुमार – एमडी, यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन
– पुलकित खरे – मिशन डायरेक्टर, कौशल विकास
– अनुभव सिंह – वीसी, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण
– शाहिद अहमद – सीडीओ श्रावस्ती
– जगदीश – सचिव, गृह
– अभय – सदस्य, राजस्व परिषद
– डॉ. वेदपति मिश्रा – सचिव, राज्य सूचना आयोग