मुंबई
सोना 1,00,000 रुपये का स्तर पार कर गया है। मंगलवार को सोने की कीमतों ने एक मनोवैज्ञानिक आंकड़ा पार करते हुए 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छू लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की आलोचना के चलते बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है। इससे निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश ऑप्शन की ओर मुड़ गया, जिसके कारण सोने की कीमत अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। अब देखना होगा कि गोल्ड 1,38,000 रुपये के लेवल को कब तक पार करता है?
GST जोड़ने के बाद 1,00,116 रुपये तक पहुंचा सोना
भारत में सोने की कीमतों में 3 प्रतिशत GST जोड़ने के बाद रेट 1,00,116 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। वहीं, वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1.76% चढ़कर ₹98,991 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 0.62% बढ़कर 95,840 रुपये प्रति किलोग्राम रही। GST समेत चांदी की कीमत 98,715 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।
आपके शहर में क्या है रेट
अगर आपके घर में शादी है या फिर आप सोना और चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार अपने शहर के लेटेस्ट रेट चेक कर लें। ये हैं सिटी वाइज सोने-चांदी के रेट-
मुंबई में सोने और चांदी की कीमतें – 22 अप्रैल
मुंबई में सोने की कीमतें – ₹97,380/10 ग्राम।
मुंबई में MCX सोने की कीमत – ₹97,352/10 ग्राम।
मुंबई में चांदी की कीमत – ₹95,540/किग्रा।
मुंबई में MCX चांदी 999 की कीमत – ₹97,275/किग्रा।
चेन्नई में सोने और चांदी की कीमतें – 22 अप्रैल
चेन्नई में सोने की कीमत – ₹94,750/10 ग्राम।
चेन्नई में MCX सोने की कीमत – ₹97,352/10 ग्राम।
चेन्नई में चांदी की कीमत – ₹95,460/किग्रा।
चेन्नई में MCX चांदी 999 की कीमत – ₹97,275/किग्रा।
कोलकाता में सोने और चांदी की कीमतें — 22 अप्रैल
कोलकाता में सोने की कीमत — ₹94,350/10 ग्राम।
कोलकाता में MCX सोने की कीमत — ₹97,670/10 ग्राम।
कोलकाता में चांदी की कीमत — ₹95,820/किग्रा।
कोलकाता में MCX चांदी 999 की कीमत — ₹97,275/किग्रा।
हैदराबाद में सोने और चांदी की कीमतें — 22 अप्रैल
हैदराबाद में सोने की कीमत — ₹97,540/10 ग्राम।
हैदराबाद में MCX सोने की कीमत — ₹97,352/10 ग्राम।
हैदराबाद में चांदी की कीमत — ₹95,690/किग्रा।
हैदराबाद में MCX चांदी 999 की कीमत — ₹97,275/किग्रा।
बेंगलुरू में सोने और चांदी की कीमतें — 22 अप्रैल
बेंगलुरू में सोने की कीमत — ₹94,460/10 ग्राम।
बेंगलुरू में MCX सोने की कीमत — ₹97,352/10 ग्राम।
बेंगलुरू में चांदी की कीमत — ₹95,620/किग्रा।
बेंगलुरू में MCX चांदी 999 की कीमत — ₹97,275/किग्रा।
नई दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतें — 22 अप्रैल
नई दिल्ली में सोने की कीमतें — ₹94,260/10 ग्राम।
नई दिल्ली में MCX सोने की कीमत — ₹97,220/10 ग्राम।
नई दिल्ली में चांदी की कीमतें — ₹95,380/किग्रा।
नई दिल्ली में MCX चांदी 999 की कीमतें — ₹97,275/किग्रा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पहली बार $3,400 प्रति औंस के स्तर को पार कर गया है। स्पॉट गोल्ड 1.4% चढ़कर $3,472.49 प्रति औंस पर पहुंचा, जो इससे पहले सत्र में $3,473.03 के रिकॉर्ड स्तर को छू चुका है। वहीं, अमेरिका के गोल्ड फ्यूचर्स 1.7% की बढ़त के साथ $3,482.40 पर ट्रेंड कर रहे हैं।
डॉलर की कमजोरी और वैश्विक अनिश्चितता ने बढ़ाया सोने का आकर्षण
Mehta Equities Ltd के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कलंत्री के मुताबिक डॉलर इंडेक्स तीन साल के निचले स्तर पर आ गया है और ट्रंप-पॉवेल के बीच ब्याज दरों को लेकर चल रही खींचतान से बाजार अस्थिर है। इससे सोने की मांग तेज हुई है। वहीं, अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर ने भी सेफ हेवन एसेट्स की मांग को बढ़ावा दिया है।
ट्रंप की चेतावनी और निवेशकों की सतर्कता
KCM Trade के चीफ मार्केट एनालिस्ट टिम वॉटरर ने कहा कि ट्रंप ने ब्याज दरों में तत्काल कटौती की मांग दोहराई है और चेतावनी दी है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ सकती है। इस बयान ने निवेशकों को अमेरिकी एसेट्स से दूर कर दिया है और सोने को प्राथमिकता में ला दिया है। कुल मिलाकर वैश्विक बाजारों में जारी अस्थिरता और डॉलर की कमजोरी ने सोने की कीमतों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। आने वाले दिनों में भी यह ट्रेंड जारी रह सकता है।
वायदा बाजार में सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर भी सोने और चांदी की कीमतों में एक्शन देखने को मिल रहा है. MCX पर सोने का जून वायदा बाजार करीब 1660 रुपए महंगा होकर 98940 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसने शुरुआत कारोबार में 99178 रुपए प्रति ग्राम का लेवल टच किया, जोकि वायदा बाजार में सोने का अब तक का सबसे हाइएस्ट लेवल है.
MCX पर सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही. चांदी का मई वायदा करीब 600 रुपए की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहR है, जोकि 95850 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. इसका ऑल टाइम हाई लेवल 104072 रुपए प्रति किलोग्राम है.
विदेशी बाजार में सोना-चांदी
घरेलू ही नहीं विदेशी बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 2.1% की मजबूती के साथ 3500 डॉलर प्रति ऑन्स के रिकॉर्ड लेवल पर कारोबार कर रहा. अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व को प्रेसिडेंट ट्रंप की धमकी के बाद सोने में जोश देखने को मिल रहा. साथ ही टैरिफ को लेकर अनिश्चितता से भी सपोर्ट मिल रहा. इसके अलावा डॉलर इंडेक्स 3 साल के सबसे निचले स्तर पर फिसल गया.
सोने की कीमतों में रैली
कॉमैक्स पर सोने का भाव 2025 में अब तक 30 फीसदी से ज्यादा उछल गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ से पर्दा उठाया. इस दिन से अब तक सोने की कीमतों में करीब 10% की तेजी देखने को मिली है. 2025 के लिए सोने पर टारगेट 3500 डॉलर प्रति ऑन्स का टारगेट दिया था.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने अपने नोट में कहा कि इस साल सोने के लिए पूरा खुला आसमान है. लेकिन अगर अमेरिका के साथ टैरिफ सेटलमेंट को लेकर या फिर अनिश्चतता का दौर थमता है तो ऊंची कीमतों में प्रॉफिटबुकिंग भी देखने को मिल सकती है. फिलहाल मीडियम टू लॉन्ग टर्म नजरिए से गिरावट में खरीदारी की राय है. इसके लिए टेक्निकल टारगेट की बात करें तो सोने के लिए अहम सपोर्ट 91000 रुपए प्रति 10 ग्राम का है. जबकि 99000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पास रेजिस्टेंस है.